| March 4, 2025 : हाल ही में, दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में ‘यमांडू ओरसी (Yamandú Orsi)’ ने शपथ ग्रहण की है। आपको बता दे की यमांडू देश के वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के नेता हैं। और इस बार हुए चुनावों में इन्होंने विपक्षी उम्मीदवार अल्वारो डेलगाडो को चुनाव में हराया था। उरुग्वे के राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल का होता। ओरसी ने एक स्कूल में इतिहास के शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और इसी दौरान वे स्थानीय राजनीति में सक्रिय हो गए। बाद में, वह उरुग्वे के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले विभाग, कैनेलोन्स के मेयर बने। |