| March 3, 2025 : हाल ही में, 03 मार्च 2025 को दुनियाभर में विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day - 03rd March) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 03 मार्च को बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने और कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से मनाया जाता है। और इस दिवस को पहली बार साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय कान देखभाल दिवस द्वारा विश्वभर में मनाया गया था। इस वर्ष इस दिवस की थीम "Changing mindsets: Empower yourself to make ear and hearing care a reality for all!" रखी गयी है। |