2019-12-27 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में "डिकेड इन रिव्यू” (Decade in Review) रिपोर्ट जारी की जिसमें पाकिस्तान की नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई को "विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी” घोषित किया गया। पाठकों को बता दे की मलाला युसुफज़ई विश्व भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रिपोर्ट में 2010 के मध्य से लेकर 2013 के अंत तक के विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल किया गया तथा उसी के आधार पर मलाला का चयन किया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में मलाला युसुफज़ई को भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। |