Q.674 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, रोहतांग टनल का नाम बदलकर रखा है? | |||
(b) अटल टनल | |||
(c) भारती टनल | |||
(d) गाँधी टनल | |||
View Details | |||
2019-12-26 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने रोहतांग दर्रे का नाम बदलकर “अटल सुरंग” कर दिया है। यह टनल (सुरंग) लेह और मनाली क्षेत्रों को जोड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर 25 दिसंबर 2019 को उनकी स्मृति में रोहतांग टनल का नामकरण “अटल टनल” के रूप में करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग सुरंग अब अटल सुरंग के रूप में जानी जाएगी। |