Q.605 : हाल ही में, कौन T-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने है? | |||
| (b) मोहम्मद आमिर | |||
| (c) ड्वेन ब्रावो | |||
| (d) डेल स्टीन | |||
| View Details | |||
| 2020-08-29 : हाल ही में, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो T-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। पाठकों को बता दे की ब्रावो (Bravo Champion Song Lyrics) ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL-2020) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वैसे दुनिया के किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक इस प्रारूप में 400 विकेट भी नहीं लिए हैं। | |||