| February 3, 2025 : हाल ही में, संगीत के सबसे चर्चित पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) के विजेताओं का ऐलान हुआ है। पाठकों को बता दे की इस बार 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने अवॉर्ड जीता है। चंद्रिका को उनके एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। इस बार के ग्रैमी अवार्ड्स में अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने इतिहास रचा है। उन्हें दो बड़ी कैटेगरी में अवॉर्ड मिल रहा है। वहीं, रैपर कैंड्रिक लैमर ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब जीता है। |