Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.538 :  हाल ही में, कौन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट के कारण आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज बने है?

(a) स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
(b) मोहमद नबी (अफगानिस्तान)
(c) एंजेलो मेथ्युज (श्रीलंका)
(d) डेविड मलान (इंग्लैंड)
View Details
November 7, 2023 : हाल ही में, जारी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Mens World Cup 2023) के लीग स्टेज मुकाबलों में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच में श्रीलंका के एंजेलो मेथ्युज के नाम एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड (First Timed Out Player In Cricket) दर्ज हुआ है। आपको बता दे की इसे "टाइम आउट" कहा जाता है और वो ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई खिलाड़ी आउट होता है और उसके स्थान पर दूसरा खिलाड़ी मैदान पर बेटिंग के लिए आता है तो उसे निर्धारित समय पर आना होता है जो 3 मिनट होता है। अगर खिलाड़ी तीन मिनट में नही आता है तो उसे अंपायर आउट करार दे सकते है।

Provide Comments :


Advertisement :