Q.495 : हाल ही में, ‘राममोहन राव अमारा’ किस सरकारी बैंक के नए MD बने है? | |||
(b) बैंक ऑफ़ बड़ोदा | |||
(c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | |||
(d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | |||
View Details | |||
December 19, 2024 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने ‘राममोहन राव अमारा’ को आगामी तीन वर्षों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की राम मोहन ने यहाँ इस पद पर "सीएस शेट्टी" के स्थान पर चुना गया है। इस नियुक्ति से पहले अमारा एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। ध्यान रहे की एसबीआई के निदेशक मंडल का नेतृत्व चेयरमैन करता है, जिसकी सहायता के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं। |