Q.461 : किस फुटबॉल क्लब ने हाल ही में, ला लीगा 2019-20 का खिताब जीता है? | |||
| (b) सेविल्ला | |||
| (c) रियल मैड्रिड | |||
| (d) रियल सोसीडैड | |||
| View Details | |||
| 2020-07-18 : हाल ही में, रियल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लीगा में पिछले 3 साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीत लिया है। रियल मैड्रिड ने लीग की वापसी के बाद अपना विजय अभियान जारी रखा और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना पर सात अंक की बढ़त बनाकर अपने नाम पर ट्राफी सुनिश्चित की। दूसरे नंबर पर काबिज बार्सिलोना को कैंप नोउ स्टेडियम में ओसासुना से हार का सामना करना पड़ा। | |||