Q.31 : हाल ही में, कौन सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच (430) जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बने है? | |||
(b) नोवाक जोकोविच | |||
(c) कार्लोस अल्कराज | |||
(d) जेनिक सिन्नर | |||
View Details | |||
January 20, 2025 : हाल ही में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पछाड़कर अब तक के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने है। आपको बता दे की जोकोविच की यह ग्रैंड स्लैम में 430वीं जीत है। वह फेडरर के 429 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीतने के आंकड़े से पार जा चुके है। ध्यान रहे की जोकोविच ने अब तक ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में 379 मैच जीते है, जबकि 51 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। |