| July 14, 2025 : हाल ही में, 11 जुलाई 2025 को दुनियाभर में विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day - 11th July) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 11 जुलाई को दुनियाभर में बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Empowering young people to create the families they want in a fair and hopeful world" रखी गयी है। इस दिवस के इतिहास की बात करें तो विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा हुई थी। |