| May 16, 2025 : हाल ही में, 16 मई 2025 को पुरे भारत में राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day - 16th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष डेंगू के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से 16 मई को ही मनाया जाता है। डेंगू बुखार एक ऐसा बुखार है, जो मच्छर (Mosquito) जनित वायरल बीमारी है जिसमें सिर में दर्द, तेज बुखार, शरीर में दर्द जैसी परेशानियां होती हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Act Early, Prevent Dengue: Clean Surroundings, Healthy Living" रखी गयी है। |