Q.158 : हाल ही में, किस बैंक ने ऋण आवेदन, ड्राफ्ट बनवाने, रेलवे टिकट तथा बिजली-पानी बिल हेतु ATM पर बैंकिंग सुविधाओं को अनुमति दी है? | |||
| (b) RBI | |||
| (c) ICICI | |||
| (d) AXIS | |||
| View Details | |||
| 2016-01-15 : रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए 14 जनवरी 2016 को एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की मंजूरी दी। केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे। इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी। | |||