Q.1027 : ICC ने हाल ही में, किस प्रकार के आउट निर्णय पर बदलाव को मंजूरी प्रदान की है? | |||
| (b) कैच | |||
| (c) स्टंपिंग | |||
| (d) एलबीडब्ल्यू | |||
| View Details | |||
| 2016-07-04 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2 जुलाई 2016 को एलबीडब्ल्यू से जुड़े अंपायरों के फैसलों पर विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से संबंधित नियमों में बदलाव को मंजूरी प्रदान की। इस निर्णय से एलबीडब्ल्यू के नॉट-आउट करार दिए गये फैसले को बदलने में सहायता मिलेगी। यह निर्णय एडिनबर्ग स्थित आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया। | |||