दुनियाभर में World Television Day 2025 मनाया गया
2025-11-23 : हाल ही में, 21 नवम्बर के दिन दुनियाभर में विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को संचार और वैश्वीकरण में टेलीविजन नाटकों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की पहला विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 को हुआ और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में चिह्नित किया।
About Television In Hindi-
◉ टेलिविजन जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनोरंजन, शिक्षा, खबर और राजनीति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिलती हैं।
◉ यह शिक्षा और मनोरंजन दोनों का एक स्वास्थ्यपरक स्रोत है।
◉ भारत में टेलिविजन की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी और भारत इस समय सार्वजनिक टेलीविजन सेवा के रूप में एशिया में एक अग्रणी देश था।
◉ टेलीविज़न को शुरूआती दौर में प्रयोग यूनेस्को की मदद से शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए किया गया था। और बाद में वर्ष 1965 में नियमित प्रसारण शुरू किया गया था।
◉ वर्तमान समय में टेलीविजन के मुख्य प्रकारों में - LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले), LED (लाइट एमिटिंग डायोड), OLED (ऑर्गेनिक LED), और QLED (क्वांटम डॉट LED) शामिल हैं।