World Children’s Day 2025 - My Day, My Rights
2025-11-23 : हाल ही में, 20 नवम्बर के दिन दुनियाभर में विश्व बाल दिवस (World Children’s Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1954 में 20 नवंबर को ‘यूनिवर्सल चिल्डेंन्स डे’ के तौर पर मनाये जाने की शुरूआत की गयी थी। विश्व बाल दिवस को बाल हित के लिए अंतरराष्ट्रीय समग्रता स्थापित करने, पूरे विश्व के बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को हितों में सुधार के उद्देश्यों से मनाया जाता है।
इस वर्ष दिवस की थीम - "My Day, My Rights" रखी गयी है। इस वर्ष की इस दिवस की थीम बच्चों के अधिकारों और आवाज़ को सम्मानित करती है। ध्यान दे की 20 नवंबर एक महत्वपूर्ण तारीख है क्योंकि इसी दिन 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी। यह 1989 की वह तारीख भी है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाया था।