
डॉ. गीता वाणी रायसम बनी ‘राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान’ की नई निदेशक
2025-09-14 : हाल ही में, डॉ. गीता वाणी रायसम (Dr Geetha Vani Rayasam) ने राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (NIScPR) की नई निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। आपको बता दे की CSIR-NIScPR संस्थान नई दिल्ली में स्थित है और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अंतर्गत आता है, जिसका उद्देश्य विज्ञान संचार, विज्ञान नीति अनुसंधान, और समाज में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाना है।
यह संस्थान विज्ञान संचार को सतत विकास लक्ष्य (SDG) से जोड़ने, डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टूल्स के जिम्मेदार उपयोग के लिए लगातार कार्यरत है। इसके अलावा यह संस्थान नियमित रूप से विज्ञान संचार, क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञान प्रसार, विज्ञान मीडिया कम्युनिकेशन, नागरिक विज्ञान, और वैज्ञानिक विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित करता है, जिससे समाज में वैज्ञानिक जागरूकता और सार्वजनिक सहभागिता बढ़ाई जाती है।