
International Youth Day 2025 : Local Youth Actions for the SDGs and Beyond
2025-08-12 : हाल ही में, 12 अगस्त 2025 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 12 अगस्त को युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें मौका देने के लिए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "Local Youth Actions for the SDGs and Beyond" रखी गयी है।
ध्यान दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को फैसला किया था कि हर साल 12 अगस्त को अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इसके बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 2000 में किया गया था। इससे पहले 1985 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने "अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष" घोषित किया था।