
‘केशवन रामचंद्रन’ बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक (ED)
2025-07-02 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने श्री केशवन रामचंद्रन (Kesavan Ramachandran) को अपना नया कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। आपको बता दे की रिजर्व बैंक में शामिल होने से पहले केशवन ने जोखिम निगरानी विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। और इन्होने अपने करियर के दौरान रिजर्व बैंक स्टाफ कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में भी काम किया।
एवं उन्होंने पांच साल से अधिक समय तक केनरा बैंक के बोर्ड में भारतीय रिजर्व बैंक के नामित सदस्य के रूप में और दो साल तक आईसीएआई के ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दी है। अब इस नियुक्ति के बाद रामचंद्रन की भूमिका में Department of Regulation (प्रूडेंशियल रेगुलेशन डिवीजन) की देखरेख शामिल होगी।
All About RBI In Hindi -
◉ भारत में 01 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी
◉ 01 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया।
◉ यह एक केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है।
◉ नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
◉ वर्तमान समय में RBI के गवर्नर "संजय मल्होत्रा" है।
◉ RBI Full Form - Reserve Bank of India