
पूर्व भारतीय क्रिकेटर “दिलीप दोशी” का निधन
2025-06-25 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी (Dilip Doshi) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 77 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की दोशी ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के पहले टेस्ट में चेन्नई में किया था। इन्होने वर्ष 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। जहाँ टेस्ट में 114 विकेट और वनडे में 22 विकेट झटके थे।
इसके अलावा इन्होने भारत में सौराष्ट्र और बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर और वॉरविकशायर का प्रतिनिधित्व किया। जहाँ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 898 विकेट हासिल किए थे। ध्यान रहे की दोशी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम "स्पिन पंच" हैं।