
International Father’s Day - 3rd Sunday Of June Month
2025-06-15 : हाल ही में, 15 जून 2025 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस (International Father’s Day - 3rd Sunday Of June Month) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है इसलिए इस वर्ष इसे 15 जून को मनाया गया है। हम सब जानते है की पिता और बच्चों का रिश्ता बहुत खास होता है। इसी खास रिश्ते को मनाने के लिए हम हर साल फादर्स डे मनाया जाता है।
इस दिन के इतिहास की बात करें तो जब अमेरिका गृहयुद्ध की मार झेल रहा था। तब यहां एक कैप्टन की बेटी ने अपने पिता के बलिदान को जून महीने में सलाम किया था इसके पीछे की वजह यह थी कि कैप्टन ने अपनी पत्नी के बलिदान के बाद खुद अपने बच्चों का पालन पाषण किया था। यहीं से फादर्स डे को मनाने की शुरुआत मानी जाती है।
इस दिवस पर हम सबको यह सोचना चाहिए की पिता का प्रेम और परिश्रम हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह दिन कृतज्ञता का भाव है, जो हम अपने जीवन के उन स्तंभों के प्रति व्यक्त करते हैं जिन्होंने चुपचाप हमें संभाला, सिखाया और हमेशा हमारा साथ दिया।