
‘शैलेश सी. मेहता’ बने भारतीय उर्वरक संघ के नए अध्यक्ष
2025-06-10 : हाल ही में, श्री शैलेश सी. मेहता (Sailesh C Mehta) को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले वह दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा महाधन एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। मेहता के पास उर्वरक उद्योग में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
श्री मेहता की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब उर्वरक उद्योग सतत विकास, नवाचार और डिजिटल पहुंच पर केंद्रित होकर भारत के बदलते कृषि परिदृश्य का सक्रिय समर्थन कर रहा है।