
World Food Safety Day - 07th June
2025-06-06 : हाल ही में, 07 जून 2025 को दुनियाभर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day - 07th June) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 07 जून को दुनियाभर के लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Food Safety: Science in Action रखी गयी है। इस दिवस को पहली बार 07 जून, 2019 को मनाया गया था। इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से अपनाया गया था।
यहाँ हम आपको हम कुछ ऐसे पैकेज्ड फूड के बारे में बता रहे हैं, जो कैंसर (Cancer) सहित कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकते हैं। लेकिन दोस्तों हैरानी की बात यह है कि खतरे को जानते हुए बहुत से लोग इनका सेवन करते हैं। इनमे - डिब्बाबंद टमाटर, आलू के चिप्स, प्रोसेस्ड मीट, डेयरी प्रोडक्ट, ब्रेड और साल्टेड फिश आदि शामिल है।