
Miss World 2025 : थाईलैंड की “ओपाल सुचाता चुआंगश्री” ने जीता ताज
2025-06-01 : हाल ही में, हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित हुई Miss World 2025 प्रतियोगिता में थाईलैंड की सुन्दरी “ओपाल सुचाता चुआंगश्री (Opal Suchata Chuangsri)” ने ख़िताब अपने नाम किया है। आपको बता दे की 108 देशों की इन सुन्दरियों में भारत की नंदिनी गुप्ता बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टॉप-20 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। लेकिन वो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं। ध्यान रहे की मिस वर्ल्ड 2025 में नंदिनी गुप्ता ने टॉप मॉडल का टाइटल हासिल किया है।
अब तक भारत के विजेताओं की बात करें तो यह ख़िताब भारत को 6 बार मिल चूका है, जिसमे - पहली बार साल 1966 में रीता फारिया, साल 1994 में ऐश्वर्या राय, साल 1997 में डायना हेडन, साल 1999 युक्ता मुखी, साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और साल 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत चुकी है।
About Opal Suchata Chuangsri -
◉ इनका जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था।
◉ इन्होने स्कूल से इन्होंने अपनी प्राइमरी और लोअर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की है।
◉ इन्होने पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में डिग्री हासिल की हुई है।
◉ इससे पहले यह थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं।
◉ इससे पहले ये "मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024" भी रह चुकी हैं।