
World Thyroid Day : 25th May
2025-05-26 : हाल ही में, 25 मई 2025 को दुनियाभर में विश्व थायरॉयड दिवस (World Thyroid Day : 25th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे इस दिवस को प्रतिवर्ष 25 मई को थायरॉयड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। पहली बार विश्व थायराइड दिवस साल 2008 में अमेरिकन थायरॉयड एसोसिएशन (ATA) और यूरोपीय थायरॉयड एसोसिएशन (ETA) के द्वारा थायरॉयड के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से मनाया गया था।
About Thyroid In Hindi -
◉ थायरॉयड तितली के आकार की ग्रंथि होती है।
◉ थायरॉइड ग्लैंड गले में ठीक नीचे की तरफ मौजूद होता है।
◉ यह एंडोक्राइन ग्रंथि हार्मोन बनाती है।
◉ इस ग्रंथि से निकलने वाला Thyroid हॉर्मोन खून के जरिए हमारे पूरे शरीर में प्रवाहित होता है और शरीर के लगभग हर हिस्से को इसकी जरूरत होती है।
◉ थायरॉइड ग्रंथि के ज्यादा या कम मात्रा में हार्मोन बनाने पर थायरॉइड की समस्या उत्पन्न होने लगती है। इसकी वजह से शरीर की प्रत्येक कोशिका प्रभावित होने लगती है।