
International Museum Day - 18th May
2025-05-21 : हाल ही में, 18 मई 2025 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day - 18th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 18 मई को सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संस्कृतियों के संवर्धन और लोगों के बीच आपसी समझ, सहयोग और शांति के विकास के महत्वपूर्ण साधन के रूप में संग्रहालयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
ध्यान रहे की इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (ICOM) ने सबसे पहले इस दिन को मनाने पर विचार किया और साल 1977 से ही इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई। इस वर्ष इस दिवस की थीम ‘The Future of Museums in Rapidly Changing Communities’ रखी गई है।