
ICC Player of The Month April 2025 : ‘मेहदी हसन मिराज’ को मिला सम्मान
2025-05-15 : हाल ही में, बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को अप्रैल महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month April 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपना अहम् योगदान दिया था। ध्यान रहे की यह सम्मान पाने वाले मेहदी हसन केवल तीसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने यह पुरस्कार जीता था।
वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान "कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce)" को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान में वनडे विश्व कप 2025 क्वालीफायर टूर्नामेंट के 5 मैचों में 73.25 की औसत से 293 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
गोरतलब हो की इससे पहले भारत के क्रिकेटर "श्रेयस अय्यर" को मार्च-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की "जॉर्जिया वोल" को मिला था।