
जस्टिस “सूर्याकान्त शर्मा” बने NALSA के नए कार्यकारी अध्यक्ष
2025-05-13 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सुर्याकान्त शर्मा (Justice Suryakanta Sharma) को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की शर्मा ने यहाँ इस पद पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस "बी.आर. गवई" का स्थान लिया है। NALSA की परंपरा के अनुसार, कार्यकारी अध्यक्ष का पद भारत के सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज के पास होता है।
All About NALSA In Hindi -
◉ NALSA का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत किया गया।
◉ NALSA की स्थापना 9 नवंबर 1995 को हुई थी।
◉ NALSA का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
◉ NALSA का मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचितों को मुफ्त कानूनी सेवा प्रदान करना है।
◉ NALSA Full Form - National Legal Services Authority