
World Homeopathy Day - 10th April
2025-04-11 : हाल ही में, 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day - 10th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथी और चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को होम्योपैथी के संस्थापक जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन (Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann) की जयंती पर मनाया जाता है।
हर वर्ष इस दिवस की अलग-अलग थीम रखी जाती है, वैसे ही इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Education, Practice and Research" रखी गयी है।
होम्योपैथी दवाइयों के लाभ -
यहाँ हम आपको होम्योपैथी दवाइयों के लाभ के बारें (homeopathy uses in hindi) में बता रहे है जो इन निम्नलिखित बिमारियों में काम में ली जाती है...
⦿ स्किन की बीमारियां
⦿ सांस-फेफड़े की दिक्कत
⦿ पेट से जुड़ी परेशानियां
⦿ किडनी की समस्या
⦿ जोड़ों में दर्द
चिकित्सा पद्धतियों के नाम -
1. एलोपैथी
2. होम्योपैथी
3. आयुर्वेद