Forgot password?    Sign UP
‘शिवसुब्रमण्यम रमन’ बने PFRDA के नए अध्यक्ष

‘शिवसुब्रमण्यम रमन’ बने PFRDA के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2025-04-03 : हाल ही में, भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 1991 बैच के अधिकारी श्री ‘शिवसुब्रमण्यम रमन’ को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की रमन ने यहाँ इस पद पर "दीपक मोहंती" का स्थान लिया है। इस नियुक्ति से पहले श्री रमन वर्ष 2021 से 2024 तक भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे। इसके अलावा वे नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ भी रह चुके हैं।

About PFRDA In Hindi -



◉ PFRDA भारत में पेंशन प्रणाली का नियामक है।

◉ PFRDA का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

◉ PFRDA की स्थापना 2003 में भारत के पेंशन सेक्टर की वृद्धि, देखरेख और बढ़ाने के लिए की गई थी।

◉ PFRDA का मुख्य उद्देश्य पेंशन क्षेत्र को बढ़ावा देना, विकसित करना और विनियमित करना है।

PFRDA Full Form - Pension Fund Regulatory and Development Authority.

Provide Comments :


Advertisement :