
‘भुवनेश कुमार’ बने UIDAI के नए CEO
2025-01-02 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी श्री ‘भुवनेश कुमार (IAS Bhuvnesh Kumar)’ को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की कुमार ने यहाँ इस पद पर "अमित अग्रवाल" का स्थान लिया है। इस नियुक्ति से पहले भुवनेश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में, उन्होंने पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया है।
About UIDAI In Hindi -
◉ UIDAI की स्थापना वर्ष 2016 में ‘आधार अधिनियम 2016’ के अंतर्गत की गई थी।
◉ इसका मुख्य उद्देश्य सभी भारतीयों को ‘आधार’ नामक विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) जारी करना था, ताकि उनकी पहचान सत्यापित हो सके।
◉ यह डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है।
◉ UIDAI Full Form - Unique Identification Authority of India.