‘मनीष सिंघल’ बने ASSOCHAM के नए महानिदेशक
2025-01-02 : हाल ही में, श्री मनीष सिंघल (Manish Singhal) को भारत के शीर्ष उद्योग संगठन भारतीय उद्योग एवं व्पापार संगठन (ASSOCHAM) के नए महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की सिंघल ने यहाँ इस पद पर "दीपक सूद" का स्थान लिया है। सिंघल इससे पहले FICCI के उप महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टाटा मोटर्स, आयशर (वोल्वो), टाटा ऑटो कॉम्प सिस्टम्स, मोजर बेयर इंडिया और बीईएमएल सहित कई भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी काम किया है।
About ASSOCHAM In Hindi -
◉ यह भारत का शीर्ष उद्योग संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी।
◉ वर्तमान समय में इसके लगभग 200 से अधिक चैंबर्स तथा व्यापार संगठन हैं और 450000 से अधिक सदस्य हैं।
◉ ASSOCHAM का उद्देश्य भारतभर में व्यापार, वाणिज्य और औद्योगिक वातावरण को आकार देना है।
◉ ASSOCHAM Full Form - Associated Chambers of Commerce and Industry of India.