
‘रजत वर्मा’ बने DBS बैंक के भारत में नए CEO
2025-01-02 : हाल ही में, श्री रजत वर्मा (Rajat Verma) को DBS बैंक इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की वर्मा ने यहाँ इस पद पर "सुरोजित शोम" का स्थान लिया है। वर्मा के पास पिछले 27 वर्षों का बैंकिंग अनुभव है और इस नियुक्ति से पहले वह HSBC इंडिया में कार्यरत थे। ध्यान रहे की वर्मा के नेतृत्व में DBS इंडिया को वर्ष 2024 में “Best Bank for Sustainable Finance – India” के रूप में Global Finance से मान्यता प्राप्त हुई थी।
About DBS Bank In Hindi -
◉ DBS सिंगापुर का एक प्रमुख बैंक है।
◉ DBS बैंक 16 जुलाई 1968 को सिंगापुर सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
◉ DBS बैंक का पूरा नाम - Development Bank of Singapore है।
◉ भारत DBS के लिए एक प्रमुख बाजार है, इसके अलावा चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ताइवान भी मुख्य बाजार हैं।