National Press Day - 16th November
2024-11-20 : हाल ही में, 16 नवम्बर 2024 को पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day - 16th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 16 नवंबर को प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। क्योंकि पत्रकारिता (Journalism) को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। ध्यान दे की भारत एक लोकतंत्र देश है। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Changing Nature of the Press" रखी गयी है।
About National Press Day -
भारत की 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया। तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप में मनाया जाता है।