Forgot password?    Sign UP
‘दिनेश कार्तिक’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

‘दिनेश कार्तिक’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास


Advertisement :

2024-06-03 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ‘दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान किया है। कार्तिक के अंतराष्ट्रीय खेल के की बात करें तो इन्होने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25 की औसत से 1025 रन बनाए। और इन्होने भारत के लिए 94 वनडे मैच खेले और 1752 रन बनाए। वहीं कार्तिक ने भारत के लिए 60 टी20 मैच भी खेले और इनमें 686 रन बनाए।

ध्यान रहे की 39 वर्षीय कार्तिक (Dinesh Karthik Stats) ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं वनडे डेब्यू 5 स‍ितंबर 2004 को इंग्लैंड के खि‍लाफ लॉर्ड्स में किया। वहीं टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में किया था।

दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर (Dinesh Karthik In IPL) की बात करें तो इन्होने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए। कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं। इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए।

Provide Comments :


Advertisement :