‘राकेश रंजन’ बने SSC के नए अध्यक्ष
2024-06-01 : हाल ही में, मणिपुर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश रंजन (IAS Rakesh Ranjan) को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की रंजन इस नियुक्ति से पहले कृषि और किसान कल्याण विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे, और अब एसएससी के चेयरमैन के पद पर होंगे। इसके अलावा अन्य नवनियुक्तियों में वर्ष 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को लोकपाल सचिव नियुक्त किया गया है।
अन्य नवनियुक्तियां इस प्रकार है...
- सीमा प्रबंधन प्रभाग के सचिव "राजकुमार गोयल" को कानून एवं न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक "राजेंद्र कुमार गोयल" उनकी जगह सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव होंगे।
- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष "अमित यादव" को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।