Forgot password?    Sign UP
International Mother Language Day - 21st February

International Mother Language Day - 21st February


Advertisement :

2024-02-21 : हाल ही में, 21 फरवरी 2024 को दुनियाभर में विश्व मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day - 21st February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को कल्चरल डाइवर्सिटी को प्रोमोट करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भाषा में विविधता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Multilingual education is a pillar of intergenerational learning" रखी गयी है।

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दिन हम अपने मातृ भाषा को विस्तार से जानते-समझते हैं। मातृभाषा की मदद से ना सिर्फ रीजनल लैंग्वेज के बारे में जानने-समझने में सहूलियत मिलती है बल्कि एक दूसरे से बातचीत करना भी आसान बन जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर एक दूसरे से अपनी मातृ भाषा में भी बात करते नजर आते हैं। इस दिन को उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इस जगह सेमिनार का भी आयोजन किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :