Forgot password?    Sign UP
‘इंद्रमणि पांडे’ बने BIMSTEC के नए महासचिव

‘इंद्रमणि पांडे’ बने BIMSTEC के नए महासचिव


Advertisement :

2024-01-10 : हाल ही में, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वर्ष 1990 बैच के अधिकारी ‘इंद्रमणि पांडे’ बिम्सटेक (BIMSTEC - Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) के नए महासचिव बने है। आपको बता दे की यह पहली बार है जब कोई भारतीय बिम्सटेक का महासचिव बना है। इस नियुक्ति से पहले पांडे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे।

पांडे ने यहाँ इस पद पर भूटान के "तेनजिन लेकफेल" की जगह ली है। इस प्रतिष्ठित पद पर उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। ध्यान रहे की BIMSTEC सात देशों का एक संगठन है जिसमे - भारत के अलावा, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :