Forgot password?    Sign UP
World Post Day - 09th October

World Post Day - 09th October


Advertisement :

2023-10-09 : हाल ही में, 09 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर में विश्व डाक दिवस (World Post Day - 09th October) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को मनाने का उद्देश्य आम आदमी और कारोबारियों की रोजाना की जिंदगी सहित देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक क्षेत्र के योगदान के बारे में जागरूकता लाना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "Together for Trust: Collaborating for a safe and connected future" रखी गयी है।

इससे पहले 09 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। साल 1969 में टोकियो, जापान में आयोजित एक सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के तौर पर इस दिन को चुना गया। ध्यान रहे की 01 जुलाई 1876 को भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बनने वाला भारत पहला एशियाई देश रह चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :