Forgot password?    Sign UP
SAFF U-19 Championship 2023 : पाकिस्तान को हराकर भारत बना विजेता

SAFF U-19 Championship 2023 : पाकिस्तान को हराकर भारत बना विजेता


Advertisement :

2023-10-05 : हाल ही में, नेपाल के दशरथ स्टेडियम में आयोजित हुए SAFF U-19 Championship 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। आपको बता दे की सैफ चैंपियनशिप के युवा वर्ग में भारत का यह अब तक का आठवां टाइटल है। ध्यान रहे की भारत और पाकिस्तान इससे पहले केवल एक बार SAFF फाइनल में भिड़े हैं। वह 2011 SAFF U16 चैंपियनशिप में था, जहां पाकिस्तान ने उसी दशरथ स्टेडियम में 2-1 से जीत हासिल की थी, जो अभी भी उनका एकमात्र SAFF खिताब है।

About SAFF Championship In Hindi :



◉ साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन 8 देशों- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका का संगठन है।

◉ दक्षिण एशियाई देशों के लिए फ़ुटबॉल चैंपियनशिप का पहला संस्करण SAFF के गठन से चार साल पहले 1993 में आयोजित किया गया था।

◉ इसे पहले यह साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन गोल्ड कप के नाम से जाना जाता था।

◉ पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए उद्घाटन संस्करण में भारत ने ख़िताब अपने नाम किया था, जबकि श्रीलंका की टीम उपविजेता रही थी।

◉ SAFF महिला चैंपियनशिप 2010 में बांग्लादेश में शुरू की गई थी।

Provide Comments :


Advertisement :