Forgot password?    Sign UP
नेपाल के ‘दीपेंद्र सिंह ऐरी’ बने T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

नेपाल के ‘दीपेंद्र सिंह ऐरी’ बने T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज


Advertisement :

2023-09-28 : हाल ही में, नेपाल स्टार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने मंगोलिया के खिलाफ खेले गये टी-20 मुकाबले में महज 9 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। आपको बता दे की दीपेन्द्र सिंह ने भारत के युवराज सिंह के 12 गेंदों में लगाई गई हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं इस मैच में नेपाल के बैटर "कुशल मल्ला" ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोका है। उन्होंने महज 34 गेंद में सैकड़ा जड़ा है।

T20I में सबसे तेज शतक -



शतक के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने साल 2017 में 35 गेंद पर शतक जड़ा था। इसके अलावा वर्ष 2019 में चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा ने 35 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी। रोहित मल्ला ने 34 गेंद पर सेंचुरी जड़ तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

T20I में सबसे बड़ा स्कोर -



इस मैच में नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक दिए। ये इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। ध्यान रहे की टी-20 में नेपाल 300 से ज्यादा स्कोर करने वाली पहली टीम बनी है।

Provide Comments :


Advertisement :