Forgot password?    Sign UP
‘तजिंदर गुप्ता’ बने BHEL के नए निदेशक पावर

‘तजिंदर गुप्ता’ बने BHEL के नए निदेशक पावर


Advertisement :

2023-09-22 : हाल ही में, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद "तजिंदर गुप्ता (Tajinder Gupta)" ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक (पावर) के रूप में कार्यभार संभाला है। ध्यान रहे की गुप्ता ने यहाँ इस पद पर "उपिंदर सिंह मथारू" का स्थान लिया है। 56 साल के गुप्ता के पास संकल्पना से लेकर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग तक भारत के विभिन्न राज्यों में परियोजना प्रबंधन में 34 वर्षों का विविध और व्यापक अनुभव है।

तजिंदर गुप्ता बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (BITS) पिलानी के 1989 बैच के इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग स्नातक हैं।

All About BHEL In Hindi -



◉ यह वर्ष 1964 में स्थापित की गयी और पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है।

◉ वर्ष 2013 में इसे महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया।

◉ यह भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी है।

◉ यह कम्पनी अनुबंध की परिकल्पना की डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण और भाप टरबाइन, जनरेटर और बायलर कमीशन के क्षेत्र में काम की करती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल्स, नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर्स एसोसिएटेड कम्पनियाँ है।

BHEL Full Form - Bharat Heavy Electricals Limited

Provide Comments :


Advertisement :