Forgot password?    Sign UP
‘रवीन्द्र जडेजा’ बने एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

‘रवीन्द्र जडेजा’ बने एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


Advertisement :

2023-09-14 : हाल ही में, जारी एशिया कप 2023 में ‘रवीन्द्र जडेजा’ ने इरफ़ान पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दे की जडेजा ने यह कारनामा एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबलों में किया है। इससे पहले पठान ने एशिया कप में 12 मैचों में खेलते हुए 27.50 के औसत से 22 विकेट हासिल किए थे। हालांकि अब जडेजा एशिया कप में 18 मैचों के बाद 24 विकेट दर्ज कर चुके हैं।

वहीँ ओवरआल बात करें तो एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा अभी पांचवे नंबर पर है। इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं। मुरली ने एशिया कप के इतिहास में 24 मुकाबलों में खेलते हुए 30 विकेट हासिल किए। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा 29 और तीसरे नंबर पर अंजता मेंडिस 26 विकेटों के साथ हैं।

Provide Comments :


Advertisement :