International Literacy Day : 08th September
2023-09-08 : हाल ही में, 08 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day : 08th September) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम - Promoting literacy for a world in transition: Building the foundation for sustainable and peaceful societies रखी गयी है।
ध्यान दे की पहली बार यूनेस्को ने 7 नवम्बर 1965 में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके लिए एक दिन निर्धारित (importance of literacy day) किया गया। जिसके बाद हर साल 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस को मनाया जाने लगा। यूनेस्को के इस फैसले के अगले साल से ही यानी 1966 से पहली बार साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की गई।
यूनेस्को की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 770 मिलियन लोग हैं जिन्हें असाक्षर माना जाता है। इस परिभाषा के तहत, इन व्यक्तियों का कम से कम एक भाषा में पढ़ने या लिखने का क्षमता नहीं होता है। इस आंकड़े का बहुत बड़ा हिस्सा महिलाओं से बना हुआ है और इनमें से लगभग आधे व्यस्क हैं।