Forgot password?    Sign UP
Durand Cup 2023 : मोहन बागान ने जीता खिताब

Durand Cup 2023 : मोहन बागान ने जीता खिताब


Advertisement :

2023-09-06 : हाल ही में, हुए डूरंड कप 2023 (Durand Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया है। आपको बता दे की इसी के साथ ही मोहन बागान डूरंड कप इतिहास में 17 ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद 16 ख़िताबों के साथ ईस्ट बंगाल डूरंड कप में दूसरी सबसे सफल टीम है। इससे पहले मोहन बागान का पिछला डूरंड कप ख़िताब साल 2000 में आया था।

फिर इसके बाद वर्ष 2004, 2009 और 2019 के फाइनल में मोहन बागान की टीम ने जगह बनाई थी लेकिन तीनों मौकों पर हार का सामना करना पड़ा था। ध्यान रहे की इस बाद टूर्नामेंट के 132वें संस्करण में 24 टीमों ने प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की थी।

All About Durand Football Tournament In Hindi :



◉ यह एक फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसे वार्षिक रूप से खेला जाता है।

◉ इस टूर्नामेंट को पहली बार वर्ष 1888 में शिमला में आयोजित (Durand Cup History) किया गया था।

◉ इस टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक "सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड" के नाम पर रखा गया है, जो 1884 से 1894 तक भारत के विदेश सचिव थे।

◉ यह खेल जगत की दूसरी सबसे पुरानी प्रतियोगिता भी मानी जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :