Forgot password?    Sign UP
‘उमेश रेवनकर’ बने FIDC के नए अध्यक्ष

‘उमेश रेवनकर’ बने FIDC के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-09-04 : हाल ही में, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष उमेश रेवनकर (Umesh Rewankar) को आगामी 2 वर्षों के लिए अग्रणी भारतीय एनबीएफसी वित्तपोषण निकाय वित्त उद्योग विकास परिषद (FIDC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आपको बता दे की रेवनकर श्रीराम ग्रुप के भीतर श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहित कई अन्य कंपनियों में निदेशक की भूमिका भी निभाते हैं।

All About FIDC In Hindi :



◉ वित्तीय संस्थान विकास परिषद (FIDC) भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निकाय है।

◉ यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) का प्रतिनिधित्व करता है और उनके हितों की वकालत करने और क्षेत्र की वृद्धि और स्थिरता में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

FIDC Full Form - Finance Industry Development Council

Provide Comments :


Advertisement :