Forgot password?    Sign UP
‘राफेल नडाल’ बने भारतीय प्रोद्योगिकी कंपनी Infosys के नए ब्रांड एंबेसडर

‘राफेल नडाल’ बने भारतीय प्रोद्योगिकी कंपनी Infosys के नए ब्रांड एंबेसडर


Advertisement :

2023-08-30 : हाल ही में, भारतीय प्रोद्योगिकी कम्पनी Infosys ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को आगामी तीन वर्षों के लिए अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की स्पेन के 37 वर्षीय नडाल एटीपी रैकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रहे हैं। और उन्होंने अब तक 22 ग्रैंड स्लैब टूर्नामेंट्स जीते हैं जिसमें 14 बार फ्रेंच ओपन टाइटल्स शामिल है।

All about infosys company in hindi -



◉ इंफोसिस एक सुचना प्रोद्योगिकी (IT) कंपनी है जोकि बेंगलुरु में स्थित है।

◉ इस कम्पनी की स्थापना एन आर नारायण मूर्ति द्वारा 7 जुलाई 1981 को पुणे में की गयी थी।

◉ इन्फोसिस को आईटी सेक्टर में सबसे अधिक जॉब प्रोवाइड करने वाली कंपनी के नाम से भी जाना जाता है।

◉ इस समय इन्फोसिस लिमिटेड के सीईओ का नाम सलिल पारेख (Salik Parekh) है।

Provide Comments :


Advertisement :