Forgot password?    Sign UP
‘नीरज चोपड़ा’ बने ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

‘नीरज चोपड़ा’ बने ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी


Advertisement :

2023-08-29 : हाल ही में, बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर "नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)" ने इतिहास रच दिया है। यहाँ उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। ध्यान रहे की नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर "अंजू बॉबी जॉर्ज" ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

वहीँ दूसरी तरफ भारत के अन्य दो एथलीट किशोर जेना ने 84.77 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। वह 5वें और डीपी मनु 84.14 मीटर के साथ छठे नंबर पर रहे। यह पहला मौका था जब जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए भारत के 3 एथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था।

Provide Comments :


Advertisement :