Forgot password?    Sign UP
India’s 1st Eco-Friendly Debit Card : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया

India’s 1st Eco-Friendly Debit Card : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया


Advertisement :

2023-08-11 : हाल ही में, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बचत खाते वाले नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च (India’s 1st Eco-Friendly Debit Card) करने की घोषणा की है जिसके बाद इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड लाँच करने वाला यह पहला भारतीय बैंक बन गया है। उम्मीद है की अब इस इको-फ्रेंडली सामग्री को अपनाने के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

All About Airtel Payment Bank In Hindi :



◉ यह एक एक डिजिटल बैंकिंग सुविधा है इसमें आप ऑनलाइन में एयरटेल में खाता खुलवा सकते है।

◉ इस बैंक को RBI अधिनियम 1934 के अनुसार इस बैंक को अनुसूचित बैंक की दूसरी सूचि में शामिल किया गया था।

◉ एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना जनवरी 2017 में हुई थी।

◉ वर्तमान समय में एयरटेल पेमेंट्स बैंक 115 मिलियन उपयोगकर्ताओं के आधार के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकों में से एक है।

Provide Comments :


Advertisement :