Forgot password?    Sign UP
‘आदित्य सामंत’ बने भारत के 83वें ग्रैंडमास्टर

‘आदित्य सामंत’ बने भारत के 83वें ग्रैंडमास्टर


Advertisement :

2023-07-28 : हाल ही में, महज 17 वर्षीय ‘आदित्य सामंत (Aditya Samant)’ भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है. आपको बता दे की सामंत ने बील शतरंज एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के खिलाफ अपनी नौवें दौर की बाजी शुरू करते ही यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले उन्होंने बु जियांगजी के विरुद्ध अपने आठवें दौर के खेल को ड्रॉ कर लिया था और उन्हें नौवें दौर में खेलकर अपना अंतिम जीएम मानदंड प्राप्त करना था। इस जीत ने उन्हें 2500 ईएलओ रेटिंग को पार करने में मदद की।

ध्यान रहें की एक खिलाड़ी को ग्रैंडमास्टर बनने के लिए तीन ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने के अलावा लाइव रेटिंग में 2500 ELO अंक को पार करना होता है। ज्ञात हो की इससे पहले वुप्पला प्रणीत 82वें, श्यान्तन दास 81वें, विग्नेश एनआर 80वें, प्रणेश एम 79वें और कौस्तव चटर्जी 78वें ग्रैंडमास्टर बने थे। और "विश्वनाथन आनंद" भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे जिन्होंने वर्ष 1988 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Provide Comments :


Advertisement :